कंचन डिग्री कालेज में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

417

रायबरेली। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कंचन डिग्री कालेज मनेहरू में डीएलएड सत्र-2018 के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अजीत कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अपर्ण कर किया गया। प्रशिक्षक छात्रा प्रियंका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तदुपरांत आरती, सिद्धार्थ, प्रदीप, दिव्यांशी, रजक आदि प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रबंधक वरुण शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य संपूर्ण जीवन का विकास करने के साथ-साथ समाज को एक नई दिशा देने का देना भी है। समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। कालेज के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा बिना भेदभाव के सबको मिलनी चाहिए। हमें सिर्फ साक्षर नहीं बल्कि शिक्षित होना है। शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य श्रेष्ठ कहलाता है। शिक्षा के अभाव में मानव पशु के समान है। शिक्षा से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए। विचार गोष्ठी को आशीष श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम त्रिपाठी, श्रीमती सरिता दुबे, सुश्री भावना, उदय चैधरी, गंगासागर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नीतू विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात डिग्री कालेज के प्रांगण में प्रषिक्षुओं द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

Previous articleफैशन की दुनिया को एक नई सोच देंगी मातृशक्तियां: स्मृति ईरानी
Next articleमिल एरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का ईनामी