(रायबरेली) जिला युवा कल्याण कार्यालय रायबरेली से तबादला होने के बाद भी बाबू आशुतोष उपाध्याय जबरन रायबरेली कार्यालय में काम कर रहे है।
सूत्रों कि माने तो 2माह पहले आशुतोष उपाध्याय का तबादला प्रतापगढ़ हो चुका है। रायबरेली कार्यालय से बिदाई भी हो चुकी है और इनकी तनख्वाह भी प्रतापगढ़ से निकल चुकी है लेकिन ये महाशय है
कि रायबरेली कार्यालय को छोड़ने का नाम ही नही ले रहे। इनके उच्च अधिकारी रमन से बात की गई तो पता चला कि ये बिना बुलाये हमारे कार्यालय में कार्य कर रहे है जबकि इनका स्थानांतरण प्रतापगढ़ हो चुका है। रमन जी ने यह भी बताया कि इसकी सूचना मैंने अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है। वही कुछ गार्डो ने बताया कि (PRD जवान) की ड्यूटी लगाने में पैसा भी मांगा जाता है। सवाल यह उठता है कि स्थानांतरण के बाद भी जबरन कोई कार्यालय में काम कैसे कर सकता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं और वही अगर कार्य कर रहा है तो कोई कार्यवाही क्यों नही हो रही।अब देखना ये होगा कि जिला प्रशासन इस पर कोई करता भी हैं या नही ये तो आने वेल्स वक़्त ही बताएगा।
अनुज मौर्य/मनीष मौर्य रिपोर्ट