रायबरेली/ऊंचाहार। एनटीपीसी ने 210 मेगावाट क्षमता की पांच नंबर यूनिट
अचानक तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गयी। इसे सात घंटे बाद चलाया गया।
उसके बाद चार नंबर यूनिट को वार्षिक मरम्मत के लिए एक माह के लिए बंद कर
दिया गया है। सोमवार की दोपहर कार्बी 11 बजे एनटीपीसी में 210 मेगावाट
क्षमता की पांच नंबर यूनिट के ब्वायलर में तकनीकी खराबी आ गयी। जिसके
कारण यह यूनिट अचानक बंद हो गयी। खराबी मामूली थी। इसलिए तुरंत मरम्मत का
काम शुरू हुआ और दिन भर इसमे काम होता रहा। शाम करीब छह बजे इस यूनिट को
पुन: चलाया गया। आयल गन पर इस यूनिट को रात 12 बजे तक चलाया गया। तब
यूनिट पूरी क्षमता से उत्पादन पर आयी। इस यूनिट के सफल संचालन के बाद रात
करीब एक बजे 210 मेगावाट क्षमता वाली चार नंबर यूनिट को वार्षिक मरम्मत
के लिए बंद कर दिया गया। इस यूनिट को मरम्मत के लिए बंद करने का शिड्यूल
पहले ही जारी किया गया था, लेकिन पांच नंबर यूनिट के अचानक बंद हो जाने
के कारण चार नंबर यूनिट को तय शिड्यूल से दो घंटे विलंब से बंद किया गया
है। इस यूनिट मे एक माह तक ब्वायलर और टरबाइन के मरम्मत का काम होगा।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में कुल छह यूनिट स्थापित है और ऊंचाहार की
कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। जिसमे पांच यूनिट मे प्रत्येक यूनिट
की उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट है और छह नंबर यूनिट की उत्पादन क्षमता
500 मेगावाट है। पिछले साल एक नवंबर को हुए हादसे के बाद से 500 मेगावाट
क्षमता की पांच नंबर यूनिट बंद चल रही है जबकि चार नंबर यूनिट को मरम्मत
के लिये कर दिया गया है। परिणाम स्वरूप इस समय ऊंचाहार में कुल 840
मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।