फरियादियों की समस्याओं को किसी भी दशा में न रखे लम्बित : डीएम

291

महराजगंज (रायबरेली)। तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस
की अध्यक्षता करते हुए डीएम संजय कुमार खत्री ने अधिकारियों को निर्देश
देते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रदेश सरकार की शीर्ष
प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसकी गम्भीरता संवेदनशीलता
को अधिकारी समझे तथा फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण
गुणवत्ता व समयबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें।
डीएम संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी, राकेश कुमार, तहसील
महराजगंज में फरियादियों की समस्याओं का संवेदनशील तरीके से सुनकर उसका
निस्तारण कर रहे थे। उन्होंने फरियादियों को सुना तथा समस्याओं के तत्काल
निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस पर ऊसर
सुधार अधिकारी की अनुपस्थिति पर कार्यवाही करने के निर्देश डीएम ने दिये।
डीएम को ग्राम कुशमहुरा के एक व्यक्ति ने फरियाद करते हुए कहा कि आबादी
के पीछे मकान पर एक व्यक्ति ने दरवाजा लगा लिया है मना करने पर मारने
पीटने पर आमादा है। ग्राम चुरूवा के एक व्यक्ति ने कहा कि सुरक्षित भूमि
चारागाह में कई वर्षों से पलेसर लगाकर कब्जा कर लिया है जिससे लोगों के
जानवारों के चराने में दिक्कत हो रही है। इस पर डीएम ने एसडीएम व एसओ को
संयुक्त रूप से मौके पर जाकर विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये। एक
फरियादी ने नीम के पेड़ काट लिए की शिकायत पर डीएम ने डीएफओ को आवश्यक
कार्यवाही के निर्देश दिये है ग्राम दामोदर खेड़ा के एक फरियादी ने कहा
कि इण्डिया मार्का हैण्डपम्प जो काफी समय से खराब चल रहा है जिससे
फरियादी व मोहल्ले वालों को पानी पीने की समस्या हो रही है। इस पर बीडीओ
शिवगढ को डीएम ने पेयजल हैण्डपम्प ठीक कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएफओ, तुलसीदास शर्मा, सीओ गोपीनाथ सोनी,
एसडीएम शशी प्रभाकर, एडी सूचना प्रमोद कुमार, तहसीलदार ज्ञानचन्द्र
गुप्ता आदि सहित जनपदीय स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleनौनिहालों की शिक्षा के प्रति सजग है सरकार : रावत
Next articleखराबी से सात घंटे बंद रही एनटीपीसी की यूनिट