सुरक्षा फोर्स के ठहरने हेतु मूलभूत सुविधाएं रहे दुरूस्त : डीएम-एसपी

84

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नेहा शर्मा बचत भवन के सभागार कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न स्कूलां-विद्यालयों से आये प्रबन्धकों-प्रधानाचार्य तथा सुरक्षा में लगे पुलिस प्रभारी थानाध्यक्षों से कहा कि वे चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए देश के विभिन्न सुरक्षा कार्मिक व उनके अधिकारियों आ रहे हैं जिनको चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आने वाले विभिन्न प्रदेशों देश सुरक्षा कार्मिकों को जो आप लोगों के विद्यालयों में रूकेंगे सुरक्षा कार्मिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करने पड़े। विद्यालयों के इर्द-गिर्द साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। इसके अलावा प्रबन्धक-प्रधानाचार्य तथा थानों के प्रभारी सुरक्षा कार्मिको से बेहतर सामान्ज्सय बनाकर उनके हर सम्भव सहयोग करें। ताकि सुरक्षा कार्मिक चुनाव सम्पन्न कराने के उपरान्त जब दुसरे स्टेट या दूसरे जनपद चुनाव ड्यूटी में जाये तो यहां के आत्थिय सत्कार आदि व्यवस्था को न भूलें।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने भी समस्त विद्यालय प्रबन्धको व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे परस्पर एक दुसरे को जान लें आने वाले सुरक्षा कार्मिकों के अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें जहां उनकी ड्यूटी लगी हुई है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताये साथ ही उनकी विद्यालयों में ठहरने के लिए मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न नजर आये। इस मौके डीआईओएस, बीएसए, सीओ नगर, एडी सूचना आदि सहित विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रभारी थानाध्यक्ष आदि भी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसामान्य व ईवीएम, वीवीपैट प्रषिक्षणों को लेकर करे महारत हासिल : डीएम
Next articleशारदा नहर नहाने गये तीन किशोर, दो मौत,एक गम्भीर