रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने हरचन्दपुर ब्लाक स्थित टाण्डा, पहाड़पुर कासो ग्राम पंचायतों में हो रहे शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय राम खेलावन के शौचालय में सफेद बालू से कार्य होने पर कड़ी फटकार लगाकर कहा इसके स्थल पर नियामानुसार कार्य करायें। उन्होंने ईश्वरदेई के शौचालय को देखा जिसमें रोशनदान की कमी, पानी की टंकी आदि न पाये जाने पर शौचालय दुरूस्त करने के साथ उसका उपयोग करने का भी निर्देश दिये। अरूण कुमार, अमरनाथ के शौचालय में भी पानी की टंकी न पाये जाने तथा रमाकांत के शौचालय में सफेद बालू प्रयोग करने पर बालू का मौखिक परीक्षण किया जिसमें सफेद बालू होना पाया गया जिसके लिए ग्रापंअ, खंड प्रेरक, एडीओ पंचायत को स्पष्टीकरण देने तथा स्वच्छाग्रही दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिये व कहा कि निर्माणाधीन व निर्माण हो चुके शौचालय के साथ पानी की टंकी को अपने स्तर से देख लें। शौचालय के साथ-साथ पानी की टंकी को बनवाये तथा कमियों को पूरी तरह से दुरूस्त कर लें। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीपीआरओ, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण आरपी यादव आदि उपस्थित थे।