ग्रामीणों को दी जा रही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की जानकारी :डॉ अकील अहमद

30

महराजगंज रायबरेली। परिवार कल्याण कार्यक्रम को बल प्रदान करने हेतु जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मकसद है कि एक एक घर में परिवार नियंत्रण की जानकारी देना और परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित करना, आपदा में परिवार नियोजन की तैयारी ,सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी, कार्यक्रम का स्लोगन है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भावेश यादव ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में सीएचसी क्षेत्र में 130 टीम काम कर रही है सीएचसी क्षेत्र में 57 ग्राम पंचायत 425 गांव 170604 आबादी कवर करना है जिसमें 111412 लोगों को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियंत्रण की जानकारी और परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जा चुका है डॉक्टर अकील अहमद ने बताया कि 130 आशा बहुओं के माध्यम से परिवार नियंत्रण की जानकारी दिया जा रहा है परिवार नियंत्रण के लिए गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन डीएमपीए, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली ,कंडोम ,महिला नसबंदी ,पुरुष नसबंदी की जानकारी टीम द्वारा लोगों को दी जा रही है इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम में वंश बहादुर यादव, शिवाकांत ,सहाना, सहित 15 सुपरवाइजर और 130 टीम काम कर रही है।

एडवोकेट अशोक यादव

Previous articleश्रावण मास के दूसरे सोमवार,मंदिरों मे श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
Next articleबाधित नगर के विकास को लेकर सभासदो ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन