चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं-महिपाल पाठक

150

सीओ की अगुवाई में कई गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

लालगंज(रायबरेली)!विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया! क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लालगंज क्षेत्र के बहाई,उमरामऊ भीरा गोविंदपुर नरपतगंज में पैरामिलिट्री जवानों के साथ-साथ थाने की भारी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया!गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं अगर कोई व्यक्ति किसी को धमका कर वोट मांगने की कोशिश करता है,या आचार संहिता का उल्लंघन करता है,तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें,उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी!वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की कोशिश करें,किसी के बहकावे व दबाव में आकर मतदान न करें!

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleविधानसभा सरेनी 182 के टिकट पर टिकी जनता की निगाहें
Next articleदो भिखारियों ने साथी की ईंट से कूंचकर की हत्या