लालगंज (रायबरेली)। भैस चोरों से परेशान कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है। कोतवाली पुलिस में भैंस चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही चोरी की भैंस भी पुलिस ने बरामद की है।
कोतवाली क्षेत्र में बीते कुछ समय से भैंस चोरों का आतंक व्याप्त है। लगभग हर तीसरे दिन ग्रामीणों की भैंस चोरी हो रही है। चोरों से आजिज आकर ग्रामीणों ने भैस को दरवाजे पर बांधना बंद कर दिया। भैंस चोरों से परेशान पुलिस भी सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। कोतवाल संजय मौर्या से नेतृत्व में एसएसआई शंकर गुप्ता और उपनिरीक्षक रवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ लखनऊ रोड पर चांदा नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रहे थे। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि एक पिकअप संख्या यूपी-32 जीएन-10 64 से कुछ भैंसों को लेकर जा रहे हैं। सूचना पर लालगंज की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक भैंस लदी पिकअप के साथ तीन चोरों को दबोच लिया। पकड़ेगा गए चोरों में संजय उर्फ टेनी नट पुत्र रामपाल निवासी रसूलपुर थाना हुसेनगंज जिला फतेहपुर, जितेंद्र पुत्र जग्गू नट निवासी रसूलपुर थाना हुसेनगंज तथा मुन्नीलाल पुत्र गंगाराम निवासी मालिन का पुरवा मजरे रामपुर कला थाना सरेनी जिला रायबरेली शामिल हैं। पूछतांछ के दौरान चोरों ने बताया कि उन्होंने यह भैंस टिकवामऊ से चोरी किया है।