बछरावां रायबरेली- विकास खण्ड बछरावां में स्थित विजय बहादुर फूलमती दिलीप . इंटर कॉलेज बछरावां में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, यह आयोजन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम रोड सेफ्टी,जो कि रायबरेली जनपद के लिए नामित संस्था नारायण सोशल वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया ,संस्था की तरफ से अधिकृत रोड सेफ्टी कार्यक्रम के समन्वयक अमित शर्मा द्वारा विद्यालय प्रबंधकदिलीप सिंह एवं प्रधानाचार्या अर्चना व अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय में शिक्षारत छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, अमित शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों से छपे पर्चे भी वितरित किए , और छात्र छात्राओं से आह्वान किया की एक युवा ही लोगों को इन सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक कर सकता है , युवा अपने घर परिवार एवं दोस्तों को ट्रैफिक नियमों को विस्तार से समझा सकता है, जिससे आए दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है, संस्था द्वारा विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाने तथा बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अमित शर्मा का विद्यालय प्रबंधक दिलीप सिंह तथा प्रधानाचार्या अर्चना ने धन्यवाद व्यक्त किया ,और संस्था के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा की ।
अनूप सिंह रिपोर्ट