दिल्ली डेस्क
नामधारी संगत और विश्व सत्संग सभा द्वारा आज जन्माष्टमी के दिन यमुना किनारे वृक्षारोपण किया और शाम को अपने अपने घरों में किर्तन के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जी का जनमदिवस।
सतगुरु दलिप सिंघ जी के हुकम अनुसार ये कार्यक्रम हुया और उन्होंने सब को श्री कृष्ण भगवान के बारे में बताया और कहा यमुना के तीर, कदम के पेड़ों के नीचे अक्सर कृष्ण जी खेलते थे और विश्राम करते थे।
सतगुरु दलिप सिंघ ने सब लोगों को संदेश दिया है की हम सब को आगे बड़कर यमुना के तट पर कदम के पेड़ लगाने चाहिए।
इस अवसर पर नामधारी संगत के प्रमुख और विश्व सत्संग सभा के सेवादार शामिल थे ।
अरविन्दर सिंघ, सुखदेव सिंघ, सुलखन सिंघ, प्रीति सिंघ, साहिबा कौर, मनजीत सिंघ, चत्र सिंघ आदि।
अनुज मौर्य रिपोर्ट