जन्माष्टमी में वृक्षारोपण और किर्तन द्वारा मनाया त्योहार

252

दिल्ली डेस्क

नामधारी संगत और विश्व सत्संग सभा द्वारा आज जन्माष्टमी के दिन यमुना किनारे वृक्षारोपण किया और शाम को अपने अपने घरों में किर्तन के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जी का जनमदिवस।

सतगुरु दलिप सिंघ जी के हुकम अनुसार ये कार्यक्रम हुया और उन्होंने सब को श्री कृष्ण भगवान के बारे में बताया और कहा यमुना के तीर, कदम के पेड़ों के नीचे अक्सर कृष्ण जी खेलते थे और विश्राम करते थे।

सतगुरु दलिप सिंघ ने सब लोगों को संदेश दिया है की हम सब को आगे बड़कर यमुना के तट पर कदम के पेड़ लगाने चाहिए।

इस अवसर पर नामधारी संगत के प्रमुख और विश्व सत्संग सभा के सेवादार शामिल थे ।
अरविन्दर सिंघ, सुखदेव सिंघ, सुलखन सिंघ, प्रीति सिंघ, साहिबा कौर, मनजीत सिंघ, चत्र सिंघ आदि।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमोबाइल लूट करने वाले दो अभियुक्तों को भेजा गया जेल,तीसरे की तलाश जारी
Next articleआइटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप