परशदेपुर/रायबरेली लोकसभा अमेठी की सांसद व भारत सरकार में मंत्री द्वारा भेजी गई बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री व आर्थिक मदद सलोन विधान सभा क्षेत्र के तीनो ब्लाको में सांसद प्रतिनिधि के द्वारा पीड़ितो को मुहैया कराई गई।विकास खंड सलोन के सूची गांव में देर शाम घर से बाहर गई ज्ञानवती पत्नी रामदयाल को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता व क्षेत्रीय विधायक दलबहादुर कोरी पहुंचे और उसके पति को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिया और शासन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।लगातार तेज बरसात से जौदहा गांव घर गिरने से राजेन्द्र की माँ घायल हो गई थी।उसे भी इलाज कराने के लिए दस हजार रुपये की आर्थिक मदद किया गया व राहत सामग्री किट दिया गया।इसके अलावा टिकरिया गांव में रामरती ,पवन कुमार,गनेश ,श्यामपती ,सुरेन्द्र,रामकली व ललित को सांसद द्वारा भिजवाई गई राहत सामग्री दिया।इसके पहले सांसद प्रतिनिधि ने विकास खंड छतोह के परैया नमकसार गांव में बुधई,रामपाल,रामसुमेर,राम अवध ,मुहम्मद इदरीश,राम अवध,श्यामलाल कोरी,जमुना देवी ,बीरेंद्र गौतम,देवराज पासी ,राम हरख पासी को भी सहायता दी गई।इसके अलावा डीह के टेकारी दांदू में 12 लोगो को राहत सामग्री दिया गया।भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी ने लोगो से कहा कि दीदी स्म्रति ईरानी अब सांसद बनने के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र में पीड़ितो की सहायता कर रही है।
बाढ़ पीड़ितो को मिलेगी राहत सामग्री
सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सभी गांवो में सर्वे कराकर सभी बाढ़ पीड़ितो को एक राहत सामग्री किट दी जायगी।जिसमें दैनिक उपयोग की वस्तु रहेगी।बताया कि इसके अलावा जिला प्रशासन से जिनके घरों में बारिश की वजह से नुकसान हुआ है उनकी लिस्ट बनवाई जा रही है उनको हर संभव मदद की जायेगी।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट