जब पुलिस ने चालान करने के बजाए लोगो को हेलमेट पहना किया जागरूक

156

जुर्माना नही हम हेलमेट पहनाएंगे : कोतवाल अतुल सिंह

रायबरेली। शहर में सघन चेकिंग अभियान के तहत प्रत्येक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालकों के चालान नही किया,बल्कि चालान से हमेशा मुक्ति दिलाने के लिए हेलमेट ही पहना दिया।ऐसे ही कई लोगों को हेलमेट पहनाया गया और जिंदगी कितनी कीमती है,यह भी बताया गया।

अतुल सिंह ने मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट पहनाते समय बताया कि बिना हेलमेट पहनें जितना पुलिस से दूर भागोगे,उतना ही यमराज के नजदीक पहुँचोगे।इसी लिए हेलमेट पहनें और पुलिस व यमराज से बचें।घर पर परिजनों को हमेशा आपका इंतजार रहता है।
सघन चेकिंग के अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह,उपनिरीक्षक गोपालमणि,पवन प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्राथमिक विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों ने निकाली स्कूल चलो अभियान एवं जागरूकता रैली…..
Next articleजिला महिला चिकित्सालय की नवनिर्मित भवन में अव्यवस्थाओं का बोलबाला