लालगंज (रायबरेली)। लालगंज आधुनिक रेल कोच डिब्बा फैक्ट्री मे एक सप्ताह मे तीन बार लापरवाही से हुआ हादसा फिनिशिंग शॉप मे एसएससी योगेंद्र त्रिवेदी सेंटिंग टीम के साथ बिना ब्रेक की गाड़ी को दौड़ा दिया जिसमें 1 दर्जन से अधिक प्राइवेट मजदूर फंस गए हादसे को देखते हुए अफरा-तफरी मच गई जिनमें तीन चार मजदूरों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई प्राइवेट मजदूरों के साथ घोर लापरवाही बरती जा रही जिनमें दिन प्रतिदिन हादसे हो रहे जिम्मेदार अधिकारी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे वही घटना पर मौजूद एसएससी खुद बिना सेफ्टी के फिनिशिंग शॉप पर पहुंचे टीम के पास सीटी और ना ही हेलमेट सर पर था तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि सेंटिंग टीम किस तरह से काम कर रही है।बिना सेफ्टी से हादसे के वक्त एसी कोच में ट्रांसफार्मर से सप्लाई चल रही थी जो गाड़ी में फंस गया था खिचता चला गया।
अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट