जब रामायण की चौपाइयों पर झूमे भक्तगण

43

महराजगंज (रायबरेली)। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरे मऊ के हनुमान तिराहा पूरे ठकुराइन मैं अखंड रामायण और भंडारे का कार्यक्रम रखा गया आयोजन कर्ता रामाश्रय द्वारा अखंड रामायण करवा के भक्तों को अखंड रामायण की चौपाइयों पर झूमने को मजबूर कर दिया विगत कई वर्षों से लगातार अखंड रामायण और भंडारे का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग आकर के प्रसाद ग्रहण करते हैं तथा अपने आपको पुण्य का भागीदार बनाते हैं मंदिर के पास हैंडपंप ना होने की वजह से पानी की समस्या के लिए काफी दिक्कत भी होती है इस मौके पर भरत लाल अवस्थी श्री राम ,नरेश उदल, वीरेंद्र, संजय कुमार यादव, राम रतन, श्यामलाल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleऐसा क्या हुआ जब किशोरी डूब गयी बाल्टी में और फिर हुआ ये
Next articleअपनो ने जब छोड़ा तो ग्रामीणों ने माँ बाप बनकर प्रेमी जोड़ा की करवाई शादी