अपनो ने जब छोड़ा तो ग्रामीणों ने माँ बाप बनकर प्रेमी जोड़ा की करवाई शादी

487

महराजगंज (रायबरेली)। कस्बा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर मे एक प्रेमी जोडे का विवाह ग्रामीणों ने बड़ी धूमधाम से किया । जहां इस विवाह को देखने वालो का तांता लगा रहा वही बीड़ा उठाए ग्रामीणों की इस पहल की क्षेत्रीय लोगो ने भरपूर सराहना की ।

बताते चले की मंगलवार को रामजानकी मंदिर परिसर मे एक अनूठा वैवाहिक अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसमे ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े क़े परिवारो को रजामंद कर दो प्रेमियो को मिला मोहब्बत की मिसाल पेश की ।
मामला क्षेत्र क़े हसनपुर गांव का है जहां की निवासिनी कल्पना (20) पुत्री हंसराज का भवानीगढ़ निवासी सूरज (23) पुत्र दुक्खी क़े बीच प्रेम चल रहा था किन्तु दोनो ही पक्ष क़े परिजन इस रिश्ते क़े खिलाफ थे जिससें आजिज आकर लड़के लड़की ने क्षेत्र क़े मोन गांव स्थित ओरी दास बाबा मंदिर मे ईश्वर को साक्षी मान प्रेम विवाह कर लिया । जिस पर लड़के पक्ष ने लड़की को उसके परिजनो क़े सुपुर्द कर दिया, किन्तु परिजनो ने उसे ना अपनाते हुए घर से निकाल दिया । इस दौरान दीपावली को लड़की पुनः अपने प्रेमी क़े घर पहुंच गयी जिस पर लड़के पक्ष वाले पुनः लड़की को लेकर उसके घर पहुचे जहां उनकी मुलाकात गांव क़े ही समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव से हुई । मामला सजातीय देखते हुए आदित्य ने लड़के पक्ष से गांव वालो क़े सामने बात की जिस पर हिंदू रीति रिवाज से विवाह करने पर लड़की को अपनाने की बात लड़के पक्ष द्वारा स्वीकार हुई । किन्तु लड़की पक्ष द्वारा ब्याह पर पैसा आदि खर्च की व्यवस्था ना होने की असमर्थता जाहिर की गयी । जिस पर आदित्य श्रीवास्तव व ग्रामीणों ने पूरा खर्च उठाते हुए रामजानकी मंदिर मे धूमधाम से विवाह कर बिछड़े जोड़े को मिलाया । इस दौरान सरदार फतेह सिंह, सुधांशु, जय प्रकाश, हरिशंकर, उदय, दुर्गेश, अवधेश, बृजेश, राहुल, रामावती सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब रामायण की चौपाइयों पर झूमे भक्तगण
Next articleऐसा क्या हुआ कि पुलिस चौकी पर लोग बरसाने लगे ईट पत्थर और पुलिस कर्मचारियों की जान पर बन आई