जब लूट की फर्जी सूचना पर घण्टो दौड़ी सलोन पुलिस

90

सलोन (रायबरेली)। बुधवार को लूट की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गये।आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई।जांच के दौरान लूट की सूचना फर्जी निकली।पुलिस के मुताबिक लूट की सूचने वाले युवक ने अपने एल साथी को पैसे देकर लूट का षड्यंत्र रच डाला। सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि केशवापुर निवासी धनपता देवी पत्नी अमर नाथ अपने बेटे सुरेश के पीएनबी बैंक से बीस हजार रुपये निकाले।इस बीच युवक ने अपनी माँ को जरूरी काम का हवाला देकर बैंक में बैठाकर थोड़ी देर में आने को कहा।और मानिकपुर तिराहे के पास पहुँच कर अपने एक साथी को पैसे देकर लूट की फर्जी सूचना डायल100 पुलिस को दे दी। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक मामला आपसी लेनदेन का था।वही परिजन युवक की गलती पर माफी मांग रहे थे।जिसके बाद डांट फटकार कर युवक को पुलिस ने छोड़ दिया।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleस्काउट भवन रायबरेली में एडवांस कोर्स फॉर स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन का हुआ शुभारंभ
Next articleजेहि बिधि भई सो सब तेहिं कही॥ पुनि माया सीता कर हरना। श्रीरघुबीर बिरह कछु बरना॥