रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला की छात्राओं ने डीएम संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व डॉ.राजेश कुमार प्रजापति, गुलशन वेलफेयर सोसायटी की चेयरमैन डॉ. श्रेया,सिटी मजिस्टेट आलोक कुमार, संपूर्ण कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत डीआईओएस चन्द्रशेखर मालवीय, डीएसओ कमल नयन सिंह तथा आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेण्ट रणविजय सिंह व जवानों को राखी बांधी तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की। न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित
2500 राखियां व मिठाई विद्यालय संस्थापक- प्रबन्धक शशिकांत शर्मा व सहप्रबन्धिका श्रीमती रश्मि शर्मा के माध्यम से जिलाधिकारी के द्वारा सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजी गयीं और छात्राओं ने स्वरचित कविता के
माध्यम से उनके दीर्घायु होने की कामना की। डीएम ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भावपूर्ण वातावरण में आईटीबीपी के जवानों ने कहा कि घर से दूर अपनी नन्हीं बहनों के साथ राखी का यह पर्व उनके लिए और भी खास हो गया है। छात्र-छात्राओं द्वारा नारी सशक्तीकरण और समानता विषय पर लघुनाटक और नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करता लघुनाटक सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ से प्रेरित था। प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने छात्र-छत्राओं को रक्षाबन्धन का महत्व बताते हुए उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनएसजीआई के संस्थापक प्रबन्धक शशिकांत शर्मा, सहप्रबंधिका श्रीमती रश्मि शर्मा, तारकेश्वर सिंह, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती जोन एलिजाबेथ नेथन, मो. फैजान खान, संतोष श्रीवास्तव, सीएस दास मिश्रा, अंजू त्रिपाठी, संचिता त्रिवेदी, साधना मिश्रा, शाहीन खान, शेफाली, अवधेश शर्मा, रामदेव, दिलीप तिवारी आदि उपस्थित रहे।