गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचे चंदन तस्कर

223

गुरुबख्शगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चारी की भी बात कबूली

सताँव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज पुलिस को शुक्रवार की रात बांदा-बहराईच राजमार्ग पर कष्णपुर ताला गांव में गस्त के दौरान एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी, जब दो मोटर साइकिलों पर सवार चार संदिग्ध लोगों को पुलिस नें रोकना चाहा और वे भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर जब उन्हे पकड़ा तो उनके पास से लाखों रुपए कीमत की चन्दन की लकड़ी और दो दिन पूर्व बखरी गांव में हुई चोरी का सामान बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष गुरूबक्शगंज विनोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ ताला बाजार में गश्त कर रहे थे, तभी कोन्सा मोड़ की ओर से तेज रफ्तार में दो मोटर साइकिलों पर सवार चार संदिग्ध लोग आते दिखे। जब पुलिस ने रोकना चाहा तो संदिग्धों नें भागनें का प्रयास किया, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा तो उनके पास से करीब 50 किलो चन्दन की कीमती लकड़ी बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई। पुलिस नें चारों लोगों को हिरासत में लेकर जब पूंछतांछ की तो इन्होंनें अपने नाम मनोज कुमार पासी पुत्र रामनाथ पासी निवासी नयापुरवा थाना हरचन्दपुर, रामबहादुर पुत्र अलोपी निवासी भवानीखेड़ा थाना बछरांवा, राकेश सिंह पुत्र राम शंकर सिंह निवासी नयापुरवा थाना हरचन्दपुर और अजय लोनियां पुत्र शंकर निवासी कानपुर देहात बताया। इन सभी नें कबूल किया कि गुरुवार की रात उन्होंने खीरों थाना क्षेत्र के सऊमऊ गांव की पण्डित की बाग से चन्दन का पेड़ काटकर लकड़ी छुपा दी थी और मौका पाकर शुक्रवार की रात उसे हरचन्दपुर ले जा रहे थे। इन चारों चन्दन तस्करों नें इसके साथ ही क्षेत्र के ताला गांव के पास हुई चोरी करने की बात भी स्वीकार की और सोने की चैन के साथ ही नकदी और चोरी का सामान भी बरामद कराया। इन तस्करों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व सरेनी थाना क्षेत्र के पाण्डे का पुरवा गांव स्थित बाग से भी उन्होंने चन्दन की लकड़ी चुराकर नेपाल के बहादुर नाम के एक चन्दन तस्कर के हाथ बेची थी लेकिन तब उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाई थी।

Previous articleमेले से गायब रहा पंचायती विभाग
Next articleजवानों को राखी बांध लिया देशा रक्षा का संकल्प