डलमऊ (रायबरेली)। बैक पैसा जमा करने आये युवक से उचक्कों ने 13 हज़ार की टप्पेबाजी कर घटना को अंजाम दिया है।पीड़ित की सूचना पर घण्टो देर बाद पहुंचे मुराईबाग चौकी इंचार्ज ओपी मिश्र ने जांच करने के बजाए पीड़ित से कहा पत्रकार को बताओ वह दिलवा देंगे तुम्हारा पैसा।
जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरेमुरइन डलमऊ निवासी सुभम कुमार पुत्र संतलाल सब्जी का कारोबार करता है। वह पैसा जमा करने के लिये मंगलवार को लगभग 1 बजे पंजाब बैंक आया हुआ था।वह पैसा जमा करने के लिये बैंक के अंदर बैठकर विड्राल भर रहा है तभी एक युवक बातचीत करने लगता है देखते ही देखते दूसरा लड़का भी पीड़ित युवक के पास आ जाता है और कहने लगता है कि भइया हमे दो लाख रुपये बैंक में जमा करना है लेकिन कोई हमे जानता नही है।इसलिये आप हमारे यह पैसा ले लो और रख लो हमारे साथ बाहर चलो वह टप्पेबाजों के झांसे में आकर बाहर चला जाता है।बैंक से कुछ दूरी पर शंकर नगर पड़वानाला के समीप वह हमारा 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।पीड़ित ने आप बीती बैंक मैनेजर से बताई तो मैनेजर ने टप्पेबाजों की उक्त घटना को कैमरे में कैद कर रख लिया।सूचना कोतवाली प्रभारी को दी गई लेकिन वह विवाह कार्यक्रम रायबरेली में थे लेकिन उनकी जगह पर पहुंचे मुराईबाग चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल पर पहुंचते ही कहा कि तुम सारी समस्या पत्रकारों को बता दो वह तुम्हारा पैसा दिलवा देंगे।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट