डायरी अधूरी होने पर बिफरे कलक्टर

92

लालगंज तहसील का डीएम ने किया निरीक्षण, कर्मियां ठीक करने के दिए निर्देश

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने तहसील लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को देखा। कर्मचारियों द्वारा दैनिक कार्यों का डायरी पर अंकन न करने तथा आधी-अधूरी भरे जाने पर फटकार लगाई। एसडीएम लालगंज को निर्देश दिये कि कार्यों को ठीक से न करने वाले कर्मचारियों के पर कड़ी कार्यवाही करें।
डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मिसिल बन्द रजिस्टर चेक किये कई स्थानों पर तिथि न पडऩे पर एक हवलदारी अहलमद व रीडर को कड़ी फटकार लगाई तथा मिसिल बन्द रजिस्टर पर जिस तरह फौजदारी लिखा है उसी तरह अन्य रजिस्टरों पर भी राजस्व आदि भी लिखने को कहा। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील में निष्प्रोज्य सामग्री की नीलामी करायी जाये। वरासत के मामलों पर निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी वरासत लंबित न रहे। किसी भी कृषक को बार-बार तहसील का चक्कर न लगाना पड़े। वरासत, आय, जाति, निवास आदि न बनने की शिकायत मिली तो संबंधित लेखपाल पर कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि अपने पटल का कार्य समय से सम्पादित करें तथा कार्यालय में समय से उपस्थित हों। कोई भी कर्मचारी अवकाश स्वीकृति के बिना अनुपस्थित नहीं रहेगा। कुछ कमरों में सीलन आदि पाये जाने पर दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। नायब तहसीलदार व तहसीलदार को निर्देशित किया कि जो अमल दरामत के मामले है उन्हें समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने न्याय लिपिक व नायब नाजिर को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका कम्पलीट न होने पर लताड़ा और चेतावनी दी। डीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिये कि डाक रजिस्टर, गार्ड फाइल, संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर अपडेट करते रहे। बेकार पुरानी पत्रावलियों को नियामानुसार निस्तरण करने को कहा। इस दौरान एसडीएम लालगंज सुरेश कुमार सोनी, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Previous articleदिनेश में है सोनिया गांधी को हराने की क्षमता: राज्यमंत्री
Next articleआमने-सामने हुई भिड़ंत से नाले में ट्रक पलटा