डीएम के निर्देश पर चला सीटबेल्ट एवं हेलमेट चेकिंग अभियान

130

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश पर एआटीओ द्वारा सीटबेल्ट एवं हेलमेट चेकिंग अभियान मुन्शीगंज डलमऊ रोड पर चलाया गया जिसमें सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 205 वाहन चालकों के चालान काटे गए जिनके द्वारा सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। यह अभियान में मुख्य रूप से एआरटीओ ई0 संदीप जायसवाल द्वारा किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस अभियान के दौरान उन चालकों को सीटबेल्ट तथा हेलमेट की महत्ता के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया की कैसे सीटबेल्ट तथा हेलमेट के प्रयोग से दुर्घटना में होने वाली हानि को कम कर सकते है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये है कि सीटबेल्ट एवं हेलमेट अभियान निरंतर अभियान चलाया जाये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमुस्लिमों ने आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआ की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Next articleभारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान जाने वाला भारत के हिस्से का पानी रोका