तहसीलदार के अडि़यल रवैये की शिकायत छात्रों ने डीएम से की

45

डलमऊ (रायबरेली) । अपने बर्ताव से चर्चित तहसीलदार फिर एक बार छात्रों को अपने कार्यालय से भगाकर चर्चा में आ गये है। तहसीलदार के अडि़यल रवैए से ग्रसित छात्र ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई।

कस्बे के रवि प्रकाश त्रिवेदी और दीपांशु मिश्रा ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले शासन द्वारा सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण पाने के लिए जारी किए गए प्रारूप के साथ एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से तहसीलदार डलमऊ द्वारा आख्या रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच रिपोर्ट लगवाने के बाद तहसीलदार कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर दिया गया था लेकिन एक सप्ताह बाद भी प्रमाण पत्र जारी न होने की वजह से छात्रों ने तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर जानकारी करना चाहा। जिस पर अपने अडि़यल रवैया में चर्चित तहसीलदार डलमऊ ने छात्रों को नियमावली का प्रारूप प्राप्त न होने की वजह बता कर प्रमाण पत्र जारी नहीं किए। छात्रों ने बताया कि जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से समस्या की जानकारी दी गई थी जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक अप्रैल तक नियमावली की प्रतिलिपि तहसील मुख्यालय भेज दी जाएगी। किंतु आज गुरुवार को तहसीलदार के कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार डलमऊ ने अभद्र व्यवहार के साथ डांट कर भगा दिया गया। यही नहीं डलमऊ तहसील में तैनात तहसीलदार राम कुमार शुक्ल द्वारा 26 मार्च 2019 के पूर्व लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं और तहसीलदार डलमऊ महोदय को नियमावली की याद इतना सब कुछ होने के बावजूद आने पर न्याय प्रियता पर प्रश्नचिन्ह नजर आ रहा है। सामान्य वर्ग के छात्र अनुराग शर्मा अंजली अनुराग मिश्र प्रशांत कुमार शुक्ला आदि के साथ अन्य युवाओं ने बताया कि तहसीलदार के इस प्रकार के अडि़यल रवैए के चलते बेरोजगारों और छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट होता नजर आ रहा है और आरक्षण प्रमाण पत्र न होने की वजह से छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि इस सम्बन्ध में तहसीलदार से वार्ता करके प्रमाण पत्र जारी कराए जाएंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराहुल गांधी को अबकी अमेठी की जनता सबक सिखएगी-स्मृति ईरानी
Next articleअध्यापक और बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली