डलमऊ (रायबरेली)। पिछले कई दिनों से लेखपालों की चल रही हड़ताल से क्षेत्र के ग्राम सभाओं में विकास का कार्य अटका हुआ था और साथ में जाति आय निवास बनवाने में क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही थी लोग अपने कार्य के लिए लगातार तहसील का चक्कर लगाने पर मजबूर थे साथ में तहसील प्रशासन को कंबल वितरण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था मंगलवार को हड़ताल के बाद लौटे लेखपालों के साथ तहसीलदार डलमऊ पति त्रिपाठी ने तहसील सभागार में बैठक कर अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने व नए कार्यो में तेजी लाने के साथ साथ उनको पूरा करने व सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए इस अवसर पर तहसील के कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट