तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी से लाखों का नुकसान

36

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में आग की घटना से लाखों का नुकसान हो गया जहां 2 गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों की गृहस्ती जल गई वहीं एक गांव में गेहूं की खेत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लगभग 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया डलमऊ तहसील क्षेत्र के ज्योतियामऊ में मंगलवार को दोपहर महावीर की झोपड़ी में आग लग गई देखते ही देखते घर में रखा हुआ खाने पीने का सामान कपड़े व अन्य गृहस्थी जलकर राख हो गए आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका वहीं पूरे गुरु मजरे देवली में धर्मेंद्र कुमार के घर में सोमवार की रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे घर की गृहस्थी सहित समस्त सामान जलकर राख हो गया जिसमें लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है फिलहाल ग्रामीणों ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया एक अन्य घटना में हीगामऊ नहर कोठी के पास खेतों में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे विण्णुदत्त पुत्र शिवराज , दीनानाथ पुत्र शिवराज एवं शिवकुमार के लगभग 1 बीघा गेहूं जलकर राख हो गये ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि आग की घटनाओं की जानकारी है क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएक ही गांव की तीन लड़कियों के गायब होने से क्षेत्र में हड़कम्प
Next articleशाबाश सलोन पुलिस-निर्दोष महिला को शराब कांड में भेजा जेल,बड़ी बेटी की हालत नाजुक