महराजगंज (रायबरेली)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नई दिल्ली से आयी टीम ने कस्बे में निर्मित सामुदायिक शौचालयों, लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत निर्मित शौचालयों सहित स्कूलों की साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का औचक निरीक्षण किया। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से दो दिवसीय औचक निरीक्षण पर आए एडिटर सुनील विश्वकर्मा ने बताया की शौचालयों की गुणवत्ता, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया जा रहा। इस दौरान जांच कर्ता टीम कस्बे के तीन वार्डों रुद्र नगर, आर्यनगर एवं प्रकाश नगर स्थित सामुदायिक एवं पिंक शौचालयों की गुणवत्ता को परख संतुष्टि जाहिर की वही राजा चन्द्रचूड़ सिंह इंटर कालेज मे शौचालयों की संख्या पर्याप्त नहीं मिली जिस पर मौजूद अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने प्राचार्य डा. विनय कुमार सिंह से नगर पंचायत को स्टीमेट उपलब्ध कराने की बात कहीं जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नगर पंचायत के माध्यम से विद्यालय के शौचालयों में बढ़ोत्तरी करायी जा सके। रुद्र नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सामुदायिक शौचालय पहुंची टीम ने टोंटियों की जांच की जहां नल से पानी निकलता मिला। जिस पर जांच करने पहुंची टीम ने साफ सफाई, गुणवत्ता आदि को लेकर नगर पंचायत के प्रयासों की सराहना की। स्वच्छ भारत मिशन के एडिटर सुनील विश्वकर्मा ने बताया की खुले मे शौच, शौचालयों की समुचित साफ सफाई और उपयोग, कराए गए कार्यों के निर्माण की गुणवत्ता आदि को लेकर जांच की जा रही जिससे जनता को पूरा लाभ मिले। इस दौरान ईओ पवन किशोर मौर्य ने बताया की नगर पंचायत ने 306 लक्ष्य के सापेक्ष 295 व्यक्तिगत लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराते हुए 95 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए जनपद में ओडीएफ नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त किया है इस दौरान पारदर्शिता एवं गुणवत्ता की निगरानी रख चार सामुदायिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इस दौरान सभासद फिरोज अहमद, अंकुर वैश्य, नुरुल हसन, सतीश, कौशर, रवितोष त्रिपाठी, श्याम लाल साहू, रामकुमार यादव, विनीत वैश्य, वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र, जमुना प्रसाद, भारत लाल, राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।