उधार का पैसा मांगना पड़ा मंहगा

212

महराजगंज (रायबरेली)। प्रधानपति और उनके भाई को उधार का पैसा मांगना मंहगा पड़ गया। विपक्षियों ने प्रधानपति व उनके भाई के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। घटना कोतवाली क्षेत्र की समसपुर हलोर की है। बताते चलें कि प्रधानपति संत कुमार चौधरी पुत्र राम आधार निवासी समसपुर हलोर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरा भाई श्रवण कुमार मौरंग सीमेंट गिट्टी आदि की दुकान हलोर में करता है। मार्च 2018 में विपक्षीगण सुंदरलाल और श्यामू निवासी समसपुर हलोर दुकान से सीमेंट मौरंग गिट्टी आदि ले गया था। जिसमें 23978 उधार किया था। कई बार मांगने पर हीला-हवाली करता था। मैंने विपक्षीगणों से दुकान पर उधारी चुकाने के लिए कहा था विपक्षीगण दुकान पर आते ही मेरे भाई से गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे और पैसा ना देने की धमकी भी दी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleदिल्ली की टीम ने परखी नंबर वन की सच्चाई, संतुष्ट
Next articleसंयुक्त बैठक 29 दिसम्बर को