रेप पीड़िता ने धोखाधड़ी कर बैंक से पैसा निकालने का लगाया आरोप

105

महराजगंज – रायबरेली
अपने कारनामों से अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र पासी का एक और कारनामा सामने आया है। राजेन्द्र पासी व उनके दो साथियों पर नाबालिक रेप पीड़िता से धोखाधड़ी कर 3,75,000 बैंक खाते से निकाल लेने का आरोप लगा है। मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस सहित सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र की गढ़ी मजरे अतरेहटा निवासी रेप पीड़िता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र पासी व उनके दो साथियों द्वारा उसे शासन द्वारा बालिकाओं के उत्पीड़न पर मिलने वाले पैसे को दिलाने के नाम पर उससे सादे चेक पर हस्ताक्षर करा लिए। और जब उसके खाते में पैसे आ गये तो उसी चेक के माध्यम से पैसा निकाल लिया। शुक्रवार को जब पीड़िता जानकारी करने बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते में पैसे आये भी और चेक द्वारा 26 जुलाई को निकाल भी लिए गये। खाते का विवरण निकालने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र पासी द्वारा की गयी धोखाधड़ी की जानकारी हुई। मामले में कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं को मुख्य पटल पर लाया जाएगा: अरविंद श्रीवास्तव
Next articleपुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक पैसा ठग हुआ फरार