पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक पैसा ठग हुआ फरार

49

महराजगंज रायबरेली
पुलिस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर तहसील की एक महिला कर्मचारी के पुत्र द्वारा 2,75,000 रूपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने शनिवार को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है तो वहीं मामला उजागर होता देख युवक फरार हो गया है। मामले में तहसीलदार रिचा सिंह ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
तहसील क्षेत्र के अनन्त कुंवर खेड़ा मजरे पड़ीरा कला निवासी रामसुमिरन पुत्र ईश्वरदीन ने शनिवार को सम्पन्न हो रहे समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि तहसील में कार्यरत महिला कर्मचारी श्यामा देवी के पुत्र राहुल विक्रम उर्फ राजा बाबू निवासी तहसील परिसर द्वारा खुद को एसडीएम , तहसीलदार सहित बड़े अधिकारियों का खास बताते हुए उसके पुत्र को पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर लॉक डाउन के दौरान एक वर्ष पूर्व 2,75,000 रूपये ऐंठ लिए। कई महीने बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्य नही हुआ, तो पीड़ित ने अपने पैसों की मांग की। जिस पर वह मां के तहसील में होने का रौब दिखाते हुए उसे धमकाया और यह भी कहा कि जहां शिकायत करनी हो करों मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओंगे। पीड़ित एक अत्यन्त गरीब व्यक्ति है जो किसी तरह कर्ज लेकर पैसे दिये थे। थकहार कर पीड़ित ने समाधान दिवस में शिकायत करते हुए तहसीलदार से न्याय की मांग की है। मामले में तहसीलदार रिचा सिंह ने जांच कराने और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की बात कही है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleरेप पीड़िता ने धोखाधड़ी कर बैंक से पैसा निकालने का लगाया आरोप
Next articleनीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर महराजगंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने लड्डू का वितरण कर खुशी मनाई