नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर महराजगंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने लड्डू का वितरण कर खुशी मनाई

165

महराजगंज रायबरेली।
“तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए” टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में करोड़ों हिंदुस्तानियों की नीरज चोपड़ा से यही मांग थी। नीरज चोपड़ा ने भी भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत करोड़ों हिंदुस्तानियों का मान रखा । देशवासियों की दुआओं के प्रतिफल से ऐसा भाला फेंका कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक ही लेकर आया। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर महराजगंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने लड्डू का वितरण कर खुशी मनाई। इस अवसर पर महराजगंज प्रेस क्लब के संरक्षक प्रेम जायसवाल ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक के सूखे को खत्म कर करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। वहीं कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि भारत देश प्रतिभा संपन्न देश है। यहां का बच्चा बच्चा कब क्या करामात दिखा दे इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। पूरे देश को ऐसे खिलाड़ी पर गर्व है। देश के लिए स्वर्ण पदक लाने पर नीरज चोपड़ा को देशवासियों की तरफ से करोड़ों-करोड़ बधाई। इस मौके पर सुशील पांडे, एके श्रीवास्तव, अमित सिंह, अमित त्रिपाठी, शिवम अवस्थी, आनंद सिंह, टी पी यादव, अशोक यादव, पप्पू यादव,पवन साहू, कोशिश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक पैसा ठग हुआ फरार
Next article जिले के बीकापुर में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस