दिव्यांग रत्न’ सम्मान से सम्मानित किये जायेंगें बृजेश यादव

145

रायबरेली जिला बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई में कार्यरत 34 वर्षीय विशेष शिक्षक बृजेश यादव को दिव्यांग बच्चों के शिक्षण व प्रशिक्षण के साथ-साथ विकास खंड डीह के दिव्यांग बच्चों को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में प्रतिभाग कराने व दिव्यांगजनों को जागरूक करने का कार्य किया है, शिक्षक द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए ‘उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन’ जयपुर, राजस्थान द्वारा शिक्षक को ‘दिव्यांग रत्न सम्मान-2018’ से सम्मानित किया जायेगा। उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर, राजस्थान दिव्यांगजनों के शिक्षण, प्रशिक्षण व सहायक उपकरण दिलवाने के साथ-साथ उन्हें रोजगार परक शिक्षा देने के लिए राजस्थान में कई वर्षों से कार्य कर रही है। शिक्षक को यह सम्मान 30 सितंबर को श्री महावीर दिगम्बर जैन उ. मा. विद्यालय सभागार भवन सी स्कीम, जयपुर, राजस्थान में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान की जानकारी उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम चंद जैन ने शिक्षक को पत्र के माध्यम से दिया।

Previous articleडीएम ने किया डा. मनीष चैहान को सम्मानित
Next articleसरकार की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें जनसमस्यायेंः नन्दी