देवरिया कांड को लेकर सपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, फूंकने वाले गिरफ्तार

347

देवरिया कांड को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने रायबरेली विकास प्राधिकरण के चैराहे पर योगी सरकार का पुतला फूंका। सपाइयों ने इस दौरान बीजेपी और मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। देवरिया कांड को लेकर आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला दहन कर प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की। सपा के युवा नेता अखिलेश माही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम सीमा पर है। अधिकारियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश में हत्या लूट और बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं आए दिन घट रही हैं। सपा नेता आशीष चैधरी ने कहा कि योगी सरकार देवरिया कांड की सीबीआई जांच कराए। यदि सीबीआई जांच नहीं हुई तो सपा विरोध प्रदर्शन को और तेज करेगी। श्री चैधरी ने कहा कि योगी सरकार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। देवरिया कांड उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिन्ह है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया ह।ै श्री चैधरी ने देवरिया कांड के आरोपियों और उससे जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleएससी-एसटी एक्ट एवं आरक्षण के विरोध में हुआ धरना-प्रदर्शन
Next articleकोतवाली पुलिस ने फिर दबोचे वाहन चोर, चोरी की 10 बाइकें बरामद