रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्वास्थ्य सम्बन्धित बच्चों और महिलाओं की देखभाल, बीएचएनडी, ई-डायरी आदि कार्यों के सही सम्पादन, बेहतर सहयोग प्रदान करने के लिए एसडीएम ऊँचाहार, बीडीओ, एएनएम आशा, आगंबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, एमओआईसी आदि को ’नई दिशा’ में उत्कृष्ट योगदान के लिए बचत भवन के सभागार कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नई दिशा साफ्टवेयर से पूरे जनपद में स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा आदि से जुड़ी गतिविधियों को अच्छी तरह से प्रोजेक्ट किया गया है। जिससे विभाग को एक अपनी बात कहने का प्लेटफाॅम भी मिला है। इसमें एएनएम, आशाओं को अधिक जोड़ने व सक्रिय करने की जरूरत है। स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी जानकारी टीकाकरण, स्वच्छता, परिवार नियोजन, घात्री माता को कब टीका लगना है कब लगेगा कार्ड को सुरक्षित रखे आदि की जानकारी दे। आंगबाड़ी किशोरियों नव विवाहिता आदि सहित दस-दस महिलाओं को बुलाकर जागरूकता के माध्यम से अच्छा संदेश देकर उन्हें जागरूक करें। 350 के करीब एएनएम जिसमें से लगभग 280 जुड़ चुकी है 207 ने फोटो आदि भेजकर अपलोड कर रही है। इससे बढ़ाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा आज कल सहभागिता, प्रतिस्र्पधा और गुणवत्ता का युग है। जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े जनों ने अपनी उपस्थिति को बेहतर कार्यो के लिए बनाया है। जिसके कारण शासकीय कार्यों में बच्चों व महिलाओं के रजिस्टेशन संख्या आदि कार्यो में इजाफा हो रहा है और महिलाए व बच्चें स्वास्थ्य विभाग स्टाफ की एक्टिविटी का पूरा लाभ ले रहे है। उन्होंने ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यो को और स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली को अधिक बेहतर और अधिक फोक्स करें। सीएमओ डा. डीके सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डा. एसके त्रिपाठी, एसीएमओ डा. खालिद रिजवान अहमद, आदि उपस्थित रहे। सीडीओ राकेश कुमार, एडीएम, राम अभिलाष, डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।