नए खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम गोदाम प्रभारी के आते ही दलालों की दलाली हो गई बन्द ,दलालों में मचा हड़कम्प

380

महराजगंज रायबरेली
खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम गोदाम प्रभारी के बदलते ही हेराफेरी व कालाबाजारी करने वाले में हड़कंप दिखता नजर आ रहा। वही नवागंतुक गोदाम प्रभारी क़ी सख्त कार्यशैली से दाल गलती ना देख नीचता पर उतरे दलाल प्रभारी क़ो बदनाम करने क़ो मनगढ़ंत आरोप लगा हटाने क़ी साजिश रच रहे।
बताते चले क़ी विकासखंड में एक माह पूर्व गोदाम प्रभारी रहे राम सिंह पर राशन घोटाले का आरोपी होने के चलते गोदाम से हटा, विभागीय कार्यवाही चलाई जा रही । वही नवागंतुक गोदाम प्रभारी प्रदीप शर्मा द्वारा राशन उठान के दौरान कोटेदारो से डरा धमका जबरन वसूली करने वाले दलालो पर नकेल कसने के कारण वर्षो से जमे राशन माफिया बौखलाहट में गोदाम प्रभारी क़ो बदनाम कर हटाने जैसी कुत्सित साजिशें रच रहे। मालूम हो क़ी पूर्व में डोर टू डोर राशन सप्लाई का भाड़ा ठेकेदार से कोटेदार तक पहुंचते पहुंचते दलालो एवं कमीशनखोरों के हत्थे चढ़ जाता था जिससें दर्जनो कोटेदारों में नाराजगी देखने क़ो मिल रही थी वही कोटेदारों क़ो राशन वितरण के दौरान भी घटतौली का सामना करना पड़ता था। किन्तु 27 अप्रैल क़ो गोदाम प्रभारी का चार्ज संभालते ही घटतौली एवं भाड़े में तीन पांच करने वाले दलालो एवं संरक्षणदाताओं के मंसूबों पर पानी फिर गया। वर्षो से सरकारी राशन हड़पने वाले दलाल अब पैंतरेबाजी दिखा गोदाम प्रभारी क़ो अपने मन मुताबिक कार्य करने का दबाव बना रहे। वही दबाव ना बनता देख उल्टे सीधे आरोप लगा रहे। मामले में अब तक उत्पीड़न झेल रहे दर्जनो कोटेदार नए गोदाम प्रभारी के सख्त रुख से संतुष्ट नजर आ रहे। प्रकरण में गोदाम प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा क़ी पिछले अधिकारियो क़ी तरह कार्य करने क़ो कुछ लोगो द्वारा दबाव बनाया जा रहा जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों क़ो दी गयी हैं वही गोदाम में अनावश्यक घूमने व दलाली करने वालो पर पूर्णतया रोक लगा दी गयी हैं। जिससें कुछ लोगो द्वारा ऊटपटांग आरोप लगा बदनाम किया जा रहा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ विभाग को आखिर क्यों नाको चने चबाने पड़ रहे
Next articleतहसीलदार ने सार्वजनिक नीलामी में मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका,क्या छुपाना चाहते थे तहसीलदार