डलमऊ रायबरेली – नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर उन्नाव ऊंचाहार मार्ग पर स्वीकृत फोरलेन मार्ग पर जनहित को देखते हुए बाईपास बनवाए जाने की मांग की है बाईपास ना बनने की दशा में नगर क्षेत्र का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा और जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो जाएगा
नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर नगर के अस्तित्व को बचाने की मांग की है ज्ञात हो कि उन्नाव ऊंचाहार मार्ग पर सरकार के आदेश अनुसार उन्नाव से लालगंज तक फोरलेन सड़क बनाए जाने की स्वीकृति थी लेकिन उसको बढ़ाकर ऊंचाहार तक कर दिया गया है जिससे नगर क्षेत्र के अस्तित्व को खतरा हो सकता है साथ ही गंगा तट के किनारे बसा डलमऊ मुराई बाग कस्बा में सैकड़ों वर्ष पूर्व से आबादी बसी है जिसमें हजारों लोग मकान व दुकान बनाकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं यह क्षेत्र का मुख्य व्यवसाय क्षेत्र भी है यहां पर प्रत्येक मास की अमावस्या एवं पूर्णिमा पर मेला लगता है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को आते हैं यही नहीं प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा पर विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को आते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष ने जनहित को देखते हुए मुराई बाग लालगंज रोड पर पड़ने वाली नहरिया से धैर्ताली का पुरवा होते हुए फतेहपुर मुख्य मार्ग को मिलाते गडरियम का पुरवा के पेट्रोल पंप के पास से बाईपास बनवाए जाने की मांग की है ।
विमल मौर्य रिपोर्ट