नसीराबाद (रायबरेली)। नगर पंचायत नसीराबाद कार्यालय पर आए दिन अधिशाषी अधिकारी का अनुपस्थित रहना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है पंचायत के स्थानीय लोगों को बिना कार्य के ही बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नसीराबाद में अधिशाषी अधिकारी के पद पर तैनात संदीप कुमार आये दिन अपने कार्यालय से नदारद रहते है या आते है भी तो कुछ घण्टे बाद फिर वापिस हो लेते है स्थानीय लोगो का कहना है कि अधिषासी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का सही रूप से क्रियान्वयन नही कर रहे जिसके चलते विकास कार्य तो बाधित हो रहा है साथ ही साथ नगर पंचायत वासियों को भी कार्य हेतु नगर पंचायत के चक्कर काटने पड़ रहे है क्षेत्र के मोहम्मद हसीब,विजय कुमार,नूरुद्दीन,मकसूद सहित तमाम लोगों ने बताया कि जब से नगर पंचायत नसीराबाद में अधिशाषी अधिकारी की तैनाती हुई तब से आज तक सुचारू रूप से उपस्थिति नही रही है लगातार उपस्थित न रहने के कारण नगर पंचायत के विकास की गति धीमी होने के साथ ही साथ नगर पंचायत वासियों को भी कार्य के लिए बहुत बड़ी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है इन्ही कारणों से नगर वासियों ने माननीय जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि अधिशाषी अधिकारी कार्यालय पर समय से उपस्थित रहे जिससे पंचायत का कार्य बाधित न हो और आम जनमानस की समस्या जो भी हो उनकी समय से सुनवाई हो सके।
अनुज मौर्य /खुर्शीद रिपोर्ट