(रायबरेली ) रायबरेली जनपद के ऊंचाहार में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामू अवस्थी( 28 वर्ष )पुत्र गोवर्धन अवस्थी ग्राम व मजरे सवैया हसन थाना कोतवाली ऊंचाहार जनपद रायबरेली के रहने वाले हैं श्यामू अवस्थी रविवार की शाम लगभग 7:25 पर अपने घर बाइक से सवैया हसन जा रहे थे कि रास्ते में छोटी नहर पुल के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे सवैया हसन ग्राम प्रधान एजाज खान पुत्र हनीफ खान, कयूम खान पुत्र एजाज खान ,ताजदार उर्फ पापा पुत्र सिराज खान निवासी सवैया हसन ने पत्रकार श्यामू अवस्थी के ऊपर कुल्हाड़ी लोहे की राड व अन्य धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया जिससे पत्रकार श्यामू अवस्थी को गंभीर चोटे आई किसी तरह पत्रकार श्यामू अवस्थी वहां से जान बचाकर भागा तब हमलावरों ने पीछे से देसी पिस्टल से फायर झोंक दिया जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक हमलावर वहां से जा चुके थे घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकार जुबैर खान व अन्य लोगों ने घायल श्यामू अवस्थी को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ऊँचाहार ले गए जहां प्राथमिक उपचार बाद हालत ज्यादा गंभीर होने पर घायल श्यामू अवस्थी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है घायल श्यामू अवस्थी ने गांव के ही 3 लोगों पर जानलेवा हमले की एफ आई आर दर्ज करवाई है सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह घायल पत्रकार श्यामू अवस्थी से मिलने सीएससी ऊँचाहार पहुंचे जहां पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि हमलावर चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा क्षेत्राधिकारी की बातों का ही असर था कि हमलावरों को 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया पत्रकारों पर हुए हमले रोज रोज बढ़ रहे हैं जिससे पत्रकारों में काफी रोष है सभी पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए इसकी मांग की है गौरतलब है कि ग्राम प्रधान सवैया हसन एजाज खान व पत्रकार श्यामू अवस्थी के बीच काफी दिनों से तनातनी चल रही है क्योंकि पत्रकार श्यामू अवस्थी ने एजाज खान के ग्राम पंचायत सवैया हसन में हुए कई घोटालों को समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर किया था और अधिकारियों द्वारा प्रधान के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है और अभी अभी एक बेशकीमती जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जे को लेकर तहसीलदार ऊँचाहार से शिकायत की थी और काम रुकवा दिया था और यह खबर समाचार पत्र में भी चलवाई थी इन्हीं सभी बातें से नाराज होकर ग्राम प्रधान काफी दिनों से पत्रकार श्यामू अवस्थी पर हमले की फिराक में था लेकिन मौका नहीं मिल रहा था लेकिन रविवार की शाम प्रधान को मौका मिल गया क्योंकि श्यामू अवस्थी उस वक्त अकेले घर जा रहे थे इसी बात का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्रकार श्यामू अवस्थी पर जानलेवा हमला बोल दिया था श्यामू अवस्थी ने बताया कि उसके ऊपर से पूर्व में भी कई बार हमले की कोशिश हो चुकी हैं अब देखने वाली बात यह है की पुलिस इस मामले पर कितनी कड़ी कार्रवाई करती है पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं जिससे पत्रकारों में भय का माहौल हैं कोई पत्रकार सच्चाई लिखता है तो उस पर इस तरीके के हमले हो रहे हैं देश के चौथे स्तंभ को हिलाने की अपराधियों द्वारा कोशिश हो रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट