सरेनी (रायबरेली)। ब्लॉक के नेशनल युथ वालंटियर आलोक प्रताप सिंह ने जिला युवा समन्यवक गोपेश पांडेय जी के मार्गदर्शन में 15 अगस्त को एक नई मिसाल कायम की अपने ब्लॉक में 15 दिन से चल रहे स्वछता पखवाड़ा। वा तीन दिवसीय जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम का समापन बहुत ही अच्छे तरीके से किया। 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर पहुंरी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजा रोहन के बाद जागरूकता रैली निकाल कर सभी भैया बहनों को एक-एक वृक्ष भेट किया और उन्हें तैयार करने किया गुजारिश की आप यदि इस पावन पर्व पर मेरे द्वारा दिए गए उपहार को सजोकर रखेंगे तो यह आप के जीवम भर काम आएगा। इससे प्रेरित होकर बैसवारा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गांव के तालाबों में जाकर वृक्षारोपण भी किया और अपने अपने घर पर एक एक वृक्ष को तैयार करने की शपथ भी ग्रहण की। इस पावन अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न विकास खण्डो के पदाधिकारी। प्राथमिक विद्यालय पहुरी के प्रधानाचार्य रनंजय सिंह जी सभी सहायक अध्यापक मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश सिंह जी। ग्राम प्रधान जी उमाशंकर जी अभिषेक सिंह जी। सचिन सत्यप्रकाश संजीव अमरजीत गौरव निरंकार संदीप वा ग्रामवासी भी सहयोग की मुख्य भूमिका में रहे।
अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट