पवन किशोर ने लिया ईओ का चार्ज

282

डलमऊ (रायबरेली)। महीनों से नगर पंचायत कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी के खाली पड़े पद पर पवन किशोर मोर्य ने चार्ज ग्रहण कर लिया है। चार्ज ग्रहण करते ही सभी कामों में तेजी दिखाई पडऩे लगी है। बता दें कि लगभग डेढ़ माह से उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा नगर पंचायत डलमऊ का चार्ज लिये हुए थे। उनका स्थानंतरण सदर हो जाने से नगर पंचायत कार्यालय का पद खाली चल रहा था। जिससे सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। सोमवार को पवन किशोर मौर्य ने चार्ज ग्रहण कर लिया है। चार्ज ग्रहण करते ही कामों में तेजी दिखाई पडऩे लगी है।

Previous articleताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में मची है दहशत
Next articleअदिति सिंह ने किया खडज़ा मार्गों का लोकापर्ण