पिछले डेढ़ साल से फुंका ट्रांसफार्मर अंधेरे में दर्जनों घर उपभोक्ताओं में आक्रोश

214

बांस बल्ली के सहारे दूर से दूसरे खंबे से बिजली लाने को मजबूर हैं उपभोक्ता

ऊंचाहार रायबरेली

तहसील क्षेत्र के भैसासुर सवैया रोड से होकर खोजनपुर ईट भट्टे के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ वर्षों से जला पड़ा है दर्जनों घर अंधेरे में है परंतु कोई सुनने वाला नहीं है घरों के सामने से विद्युत पोल गुजरा होने के बावजूद लोग बांस बल्लियों के सहारे दूसरे खंभे से जान जोखिम में डालकर दूर से केबल के सहारे बिजली लाने को मजबूर हैं गौरतलब खोजनपुर K.K. बिक्र फील्ड के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ वर्षो से जला हुआ पड़ा है उपभोक्ता भोला प्रसाद, रामप्रकाश ,शमसाद हाफिज, घनश्याम, सोहनलाल ,मथुरा प्रसाद ,बबलू पाल ,पप्पू मिश्रा, अरुण प्रताप आदि ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से हम लोग बहुत परेशान हैं जब से ट्रांसफार्मर फुंफा है तब से समस्या बहुत गंभीर हो गई है हम लोग बांस बल्लियों के सहारे दूर से बिजली के केबल दूसरे खंबे से जोड़कर बिजली किसी तरह जला रहे हैं जब-जब आंधी तूफान आता है बिजली के तार टूट जाते हैं कोई बड़ी गाड़ी सड़क से गुजरती है तब बिजली का तार टूट जाता है इस मामले की शिकायत कई बार विद्युत अधिकारियों से की परंतु डेढ़ वर्ष बीत चुके हैं आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया बिजली विभाग वाले सिर्फ बिल वसूलने पर जोर देते हैं उपभोक्ता की सुविधा से कोई मतलब नहीं है बिजली आ रही है कि नहीं आ रही है कोई मतलब नहीं है बताते चलें कि हाइवे से सटे सवैया तिराहा के लल्ला ढाबा के पास से गुजरे भैसासुर सवैया रोड से होकर केके बिक्र फील्ड स्थित ट्रांसफार्मर तक लगभग दो दर्जन बिजली उपभोक्ता हैं जो विद्युत अधिकारियों की उदासीनता का दंश पिछले डेढ़ वर्षों से झेल रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रांसफार्मर जल्द नहीं बदला गया तो बिजली घर का घेराव किया जाएगा।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविजय पर्व एवं होली मिलन का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ समारोह हुआ संपन्न
Next articleआखिर महराजगंज क्षेत्र में चोरो का बढ़ रहा बोलबाला