पुलिस पर बिफरी भाकपा का प्रदर्शन

103

हरचंदपुर (रायबरेली)। क्षेत्र के पंचायत भवन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए भाकपा के जिला मंत्री रामदीन विश्वकर्मा ने कहा कि गत 22 अगस्त को हरचंदपुर निवासी कलावती व अवधरानी की कस्बे के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बर्बरता पूर्वक पिटाई की थी परंतु अभी तक हरचंदपुर पुलिस ने ना तो एफआईआर दर्ज की और न ही मेडिकल करवाया। 24 अगस्त को पुनरू उन्हीं लोगों ने हरिश्चन्द्र शर्मा और घनश्याम शर्मा पर प्राण घातक हमला किया। हरिश्चन्द्र शर्मा का सिर फट गया तथा सरोज शर्मा का हाथ टूट गया है। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया वहां से नाजुक हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। किंतु पुलिस ने आज तक कोई गिर तारी नहीं की। भाकपा ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया गया कि प्रांजुल की 22 अगस्त को अराजकतत्वों ने हत्या कर खेत में फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नौ घाव दिखाए गए। परंतु पुलिस आत्महत्या दर्ज कर उसे रफा-दफा कर रही है। क्षेत्रीय नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हरचंदपुर पुलिस की सांठगांठ से ग्राम हिडइन व हरचंदपुर में शराब का अवैध कारोबार जोरों पर है तथा कंडोरा में प्रतिदिन देशी शराब की बाजार लगती है। पूरे इलाके में हरे पेड़ों पर कटान जारी है लेकिन पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है। धरने में राधेश्याम तिवारी, शिव प्रसाद शर्मा, पूर्व जिलामंत्री राम सजीवन यादव, बदलू राम, लोधेश्वर, रामचंद्र सिंह, राम गरीब, घनश्याम, छीटूलाल गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, रामगुलाम, बाबूलाल संगीता जायसवाल, राम कुमारी, शांति मौर्य, सूरज लाल मौर्य आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान रामकली, सावित्री, रामरति, बाबूदेई, श्यामकली, सुनील कुमार, श्यामलाल, चंद्रावती, कमलेश आदि मौजूद रहे।

Previous articleदूसरे का दर्द महसूस करना ही इंसानियत है: मौलाना
Next articleदुर्गा इंटर कालेज में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता