परशदेपुर (रायबरेली) नगर पंचायत परशदेपुर क्षेत्र में गुरुवार को दुकानों पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने अपनी टीम के साथ दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ छापा मारा।बताते चले कि पिछले काफी टाइम से नगर पंचायत द्वारा लोगो और दुकानदारों को पॉलीथीन न प्रयोग करने की नसीहत दी जा रही थी लेकिन उसके बावजूद भी नगर के कुछ दुकानदार पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे थे।अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने नगर की दुकानों पर सघन अभियान चला कर दुकानों पर पॉलीथिन की जांच की।नगर की बड़ी व छोटी सभी दुकानो में जांच की गई जिससे दुकानदारो मे हड़कंप मचा रहा।
अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि नगर में प्रतिबंधित पॉलीथीन की शिकायत मिल रही थी जिसके लिए नगर में फल वाले,सब्ज़ी वाले,तथा किराना की दुकानों पर छापा मारा गया ।इस अभियान में लगभग 1किलो पॉलीथीन मिलने पर 1000 रु का जुर्माना वसूला गया।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पॉलीथीन की जांच के अलावा लोगो को जागरूक भी कर गया कि इस अभियान में सभी लोग अपना सहयोग दें।
अतिक्रमण पर भी दी चेतावनी
नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत जिन लोगो ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है उनको भी चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण हटा लें नही तो कानूनी कार्यवाही करी जायगी।
रिपोर्ट-शम्सी रिज़वी