प्रधान पर जानलेवा हमला करने वाले 07 आरोपी अवैध शस्त्र के साथ सरेनी पुलिस की गिरफ्त में

633

रायबरेली। 20 जुलाई को ग्राम प्रधान शिवकरन सिंह पुत्र बेनी सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी जिला रायबरेली ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 20 जुलाई को रात करीब 10 बजे मै रायबरेली से अपने घर जा रहा था कि जैसे ही रामबाग इन्टर कालेज के सामने पहुंचा कि मुझे जान से मारने की नीयत से अज्ञात लोगों ने मेरे ऊपर फायर कर दिया, जिससे मै बाल – बाल बच गया।ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना कोतवाली नगर, थाना गुरुबक्शगंज,थाना सरेनी,थाना लालगंज की पुलिस टीम व स्वाट / सर्विलांस टीम का गठन किया गया था । आज दिनांक 26 जुलाई 2019 को घटना में शामिल रोहित सिंह व उसके 06 साथियों को चन्द्रमणिखेड़ा चौराहा थाना सरेनी रायबरेली से घटना में प्रयुक्त मय अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुछताछ में पकड़े गये अभियुक्त रोहित सिंह ने बताया कि मेरे गांव के प्रधान शिवकरन सिंह उर्फ कल्लू सिंह मेरे राजनैतिक विरोधी है और उनसे हमारी रंजिश भी हैं । मैंने और मेरे साथी जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ मोनू सिंह , धर्मेद्र सिंह , राकेश कुमार मिह रामगोपाल सिंह बलवन्त सिंह , दिवाकर सिंह , पुष्पराज सिंह ने मिलकर प्रधान शिवकरन सिंह को जान से मारने की योजना बनाई तथा फतेहपुर से दो भाड़े के शूटर कुलदीप तिवारी और जितेंद्र सोनी उर्फ बउआ को भी शामिल किया । दिनांक 20 / 07 / 19 को रात्रि करीब 10 बजे हम लोगो ने प्रधान को जान से मारने की योजना बनाकर मोनू सिंह की मोटर साइकिल सुरेश के खेत की मोड़ पर तिरछी लगा दी तथा प्रधान के आने का इन्तजार करने लगे जैसे ही प्रधान अपनी स्कार्पियो गाड़ी से आया था,तो उसने रोककर कहा कि मोनु रास्ते में गाड़ी क्यों खड़ी कर दी। मोनू ने बहाना बताया कि गाड़ी खराब हो गयी है।इतने में मौका देखकर मैने व शुटर जितेन्द्र उर्फ बउआ ने तमंचे में प्रधान पर जान से मारने की नीयत से फ़ायर कर दिया।प्रधान शोर मचाने लगा। वहां से गांव की ओर भाग गए और हम भी मौके से भाग गये।प्रधान को मारने की योजना हम लोगो ने पुष्पराज की चक्की कारखाने पर बनायी थी।आज हम लोग वकील से मिलने जा रहे थे तभी आप लोगो ने पकड़ लिया ।गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित पुत्र शिवगोपाल निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी जिल रायबरेली 2 – कुलदीप तिवारी पुत्र रविन्द्र लाल निवासी मन्दीपुर थाना हुसैनगंज में फतेहपुर । 3 – राकेश कुमार सिंह उर्फ सुरेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम गहरौली थान सरेनी जिला रायबरेली, 4 – रामगोपाल सिह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना सरनी जनपद रायबरेली । 5 – बलवन्त सिंह पुत्र वृजपाल सिंह निवासी ग्राम गहरौली थना सरेनी जिला रायबरेली,6- दिवाकर सिह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम गहरोली थाना सरेनी जिला रायबरेली । 7 – पुष्पराज सिंह पुत्र देवशरण सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी जिला रायबरेली।

घटना में फरार वॉछित अभियुक्तों में जितेन्द्र सोनी उर्फ बउआ पुत्र भोला प्रसाद निवासी गंगा नहर कालोनी थाना कोतवाली नगर फतेहपुर,जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ मोनू पुत्र अमर बहादूर निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी जिला रायबरेली व धर्मेंद्र सिंह उर्फ अंश पुत्र अमर बहादुर निवासी ग्राम गहरौली थुना सरेनी जिला रायबरेली है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी में 02 अदद तमंचा 315 बोर,2 -अदद रिवाल्वर 32 बोर, 08 अदद जिदा कारतूस 315 बोर,01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 32, 6 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,07 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के व रुपये 3500 नगद बरामद हुआ है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
Next articleआवास दिलाने के नाम पर वसूली महिला ने प्रधान पर पैसे लेने का लगाया आरोप