महाराजगंज रायबरेली
विकासखंड क्षेत्र के राघवपुर गांव में संपूर्ण समाधान दिवस के दिन तहसील परिसर में ग्राम प्रधान व कोटेदार अपने समर्थको सहित आमने सामने हो गए। प्रकरण में प्रधान समर्थको ने घटतौली, राशन ना देने का आरोप पत्र में मौके पर दिया जिसकी जांच के लिए शुक्रवार क़ो नायब तहसीलदार, तहसील पूर्ति निरीक्षक, एडीओ पंचायत, कानूनगो एवं लेखपाल की टीम राघवपुर पहुंची।
गांव पहुंची टीम द्वारा दोनो ही पक्षो के लोगो से बवाल क़ी आशंका एवं जांच प्रक्रिया के दौरान मारपीट किए जाने क़ी संभावना क़ो देख पुलिस बल क़ी तैनाती कराई गयी। इस दौरान जांच दल ने लोगो क़ो घरो में भेज पूछताछ क़ी बात कही। इस दौरान टीम द्वारा तीन कमेटिया गठित कर कोटेदार पर लगाए गए आरोपो के बारे में लोगों के घर घर जाकर पूछताछ कर बयान लिया। मामले में नायब तहसीलदार ने बताया क़ी जांच रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी क़ो सौपी जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर अमित चतुर्वेदी, एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह, कानूनगो श्रीकांत पांडे, ग्राम विकास अधिकारी शिखर शुक्ला, लेखपाल राजेंद्र भारती, चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह, अजय तिवारी, राहुल, हेमराज, अजय तिवारी, सहित भारी फोर्स के साथ महिला फोर्स भी मौजूद रही।
फोटो-
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट