रायबरेली। जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सीएचसी लालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रांगण में गंदगी पाये जाने, वार्ड में भरती डिलेवरी माताओं को अस्पताल द्वारा खाने के लिए कुछ भी न दिये जाने तथा वार्डो में जगह-जगह पान, गुटका की पीक आदि व्यवस्थाए की कमी को देखते हुए प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी लालगंज सहित सम्बन्धित को कड़ी फटकार लगाई तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। जो ठेकेदार भरती महिलाओं फल खाना आदि दे पा रहा है तो उसके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करे। सीएचसी लालगंज में फार्मास्टि द्वारा दवाओ पैथालाजी आदि को भी देखा। प्रमुख सचिव ने प्रभारी एमओआईसी, चिकित्सकों आदि को कड़ी फटकार लगते हुए निर्देश दिये कि व्यवस्था को पूरी तरह से समस्त व्यवस्थाओं को सुधारे व अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। प्रमुख सचिव ने अस्पताल का उपस्थिति पंजिका सहित अन्य रजिस्ट्ररों का भी देखा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट