बच्चों की झांकियों ने मोह लिया मन

163

रायबरेली। महावीर इण्टर कालेज में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छठी का रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा रहस के रूप में किया गया। बच्चों के कई ग्रुप राधा-कृष्ण की टोलियों में गु्रप डांस करते हुए ग्वालबालों संग वृन्दावन के निधिबन की याद दिला रहे थे। गायें अपने बछड़ों पर वात्सल्य उड़ेल रही थी। चारों ओर प्रकृति अपने शबाब पर थी, कान्हा-राधा के स्वरूप को देखकर सभी हर्षित थे ऐसी झाॅकी नन्हें चमत्कारिक बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल बाजपेयी ने बच्चों की क्रियात्मकता की भूरि-भूरि सराहना की। इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, विवेक सिंह, नीरू बाजपेई, आलोक, सरिता मिश्रा, मंजू सिंह, विजय चैहान, सीमा श्रीवास्तव, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, अनिमेष, आजाद कुमार, साधना सिंह, दीपांषी सिंह, सुदीप्ता, गुलामनवी, राम जी, सुनीता, गंगा आदि मौजूद रहे।

Previous articleडकैती डालकर बदमाशों ने कुल्हाड़ी से बोला हमला
Next articleयूथ ब्रिगेड ने भेजी बाढ़ पीड़ितों को सहायता