लालगंज (रायबरेली): लालगंज कोतवाली क्षेत्र टटियापुर बसंतपुर कोठइया गांव में बिजली से स्पार्किंग से लगी आग से चार किसानों के घर जलकर खाक हो गए। जबकि एक अन्य किसान का घर आंशिक रूप से जला है। चारों घरों में खाने के लिए भोजन को मोहताज हो गए घर पर अनाज का एक दाना तक नही बचा है। चारों परिवारों के सामने तो सिर छिपाने तक की समस्या आ गयी है। उक्त गांव निवासी गंगाविशुन के घर बिजली स्पार्किंग से लगी आग ने पडोस में रहने वाले उनके ही बेटों करकू, मंगल व संवाली समेत रामलखन के घर को आग अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे देख दौड़े ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन पूरी तरह से सफलता नही मिल सकी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पहली गाड़ी में पानी समाप्त हो जाने के चलते दूसरी गाड़ी मंगानी पड़ी। उसके बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। मौके पर सीओ लक्ष्मीकांत गौतम व कोतवाल विनोद सिंह ने भी घटना की जानकारी ली। बताया गया है कि अग्निकांड में मंगल व करकू की एक एक बाइक, समेत मंगल की गाय व गंगाविशुन की बकरी भी झुलस गयी है। अग्निकांड के दौरान मंगल व करकू के घरों के अंदर रखे गैस सिलेंडर दगे तो ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। काफी देर तक तो किसी ने आगे बढ़ने की हिम्मत तक नही जुटाई। आग लगी देख ग्रामीणों ने गाय को खोला तो वह झुलसी अवस्था में खेतों की तरफ भाग गयी। अग्निकांड में रामलखन को छोड़ अन्य सभी की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हुई है। गैर सरकारी आंकड़े के मुताबिक अग्निकांड में लगभग छह लाख की क्षति अनुमानित है।आग की चपेट में आये परिवारों के सामने मुशिकलें बढ गई अभी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट