ऊंचाहार (रायबरेली)। बिजली विभाग की तानाशाही इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है बिजली विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के लोगों के जबरदस्ती ग्रामीणों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं इस तरीके भीषण गर्मी में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मामला कोतवाली क्षेत्र के कमोली मजरे किशुनदासपुर का है जहां के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील ऊंचाहार में स्थापित बिजली उपकेंद्र का घेराव किया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा बगैर बताए बिना किसी सूचना के विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हम लोगों के कनेक्शन काट दिए गए एवं केबल भी विभाग के कर्मचारी उठा लाए साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों का बिल बहुत अधिक प्रतिमाह आ रहा है तथा पूर्व में भी कई बार विभाग के अधिकारियों से बात की गई परंतु हर बार यही कहा गया कि बिल ठीक करवा दिया जाएगा परंतु अभी तक कोई भी बिल न तो ठीक कराया गया और न ही किसी प्रकार की सूचना दी गई पूरे क्षेत्र में बिना रीडिंग बिल आ रहा है इतना ज्यादा बिल आ रहा है कि ग्रामीण गरीब मजदूर किसान कहां से बिल चुका पाएगा अगर रीडिंग सही हो जाए तो लोगों को परेशानियों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट