“बहुमुखी प्रतिभा वाले शिक्षक और छात्रों को भारत विकास परिषद करेगा सम्मानित”

37

रायबरेली। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यकारिणी की सभा गत दिवस प्रभू टाऊन में सम्पन्न हुई। सभा को संबोधित करते कार्यक्रम संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कहा कि जिले के मान्यता प्राप्त 56 विद्यालयों को चयनित किया गया है जंहा कार्यरत विद्वान अध्यापक और बहुमुखी प्रतिभा के छात्रों को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इं० राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के दिन से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के सह संयोजक नवल किशोर बाजपेयी ने बताया कि भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण छात्र, खेलकूद तथा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में प्रथम रहने वाले छात्र-छात्रा को विशेष सम्मान दिया जायेगा। सचिव राजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष राजाराम मौर्य, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल तथा राकेश कक्कड़ को इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर महिला विंग सचिव सीमा श्रीवास्तव सहित अनेकों वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिजली विभाग की तानाशाही से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरा उपकेंद्र
Next articleरेल दुर्घटना में घायल छात्र की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत