बीमा सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा का पुनीत कार्य है : राजेश

377

लालगंज (रायबरेली)। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार श्रीवास्तव के स्थानांतरण पर अभिकर्ताओं और स्थानीय स्टाफ  के द्वारा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिलन  के दौरान एलआईसी अभिकर्ताओं के द्वारा राजेश श्रीवास्तव को जोरदार माल्यार्पण किया गया। अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नये शाखा प्रबंधक दीपक सिंह चौहान का भी अभिकर्ताओं ने अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में अवध पाल सिंह, धर्मेन्द्र दीक्षित, रोहित, सुधीर चौधरी, राजेश सिंह, मनीष सिंह आदि का योगदान सराहनीय रहा। नये शाखा प्रबंधक दीपक सिंह चौहान ने लालगंज ब्रांच के माहौल की प्रशंसा करते हुये कहा कि यहां के अभिकर्ता बंधु कार्य व शाखा के उत्कष्ट प्रदर्शन के लिये सदैव सचेत रहते हैं। इस मौके पर विवेक सिंह, सुशील शुक्ला, सूर्य कुमार शुक्ला, मंगल यादव, अतुल जायसवाल, रामबिलास, राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleमोदी के संवाद से युवाओं में खुशी की लहर
Next articleसंघ कार्यालय में हुए हमले के आक्रोश से सुलग रहा कस्बा